हारा नही हूं जिंदगी से : जब सब कुछ खो जाए तब भी हार मत मानो | जीवन में हार मानने से पहले ये ज़रूर पढ़ें 

 

जब जिंदगी कठिन लगने लगे और संघर्ष भारी पड़ने लगे, तब यह लेख आपको उम्मीद, आत्मविश्वास और सफलता की राह दिखाएगा । पढ़ें एक प्रेरणादायक अनुभव जो आपके दिल और दिमाग के उलझनों को सुलझाएगा ।

ये उन सभी की आवाज है जो अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं , स्थिर जीवन का तलाश कर रहे हैं ।

हारा नही हूं जिंदगी से

 

हारा नही हूं जिंदगी से , मगर 

हराने की फिराक उसकी भी है

अधूरे सपने रोक लेते हैं मुझे 

वरना हार से आलिंगन किसको है..!

दिल दिमाग झगड़ते हैं दोनो 

आत्मसम्मान उनकी भी है 

इस मनभूमि के तकरार को 

क्या रोक ना पाना गलती मेरी है..!

बस जी रहा हूं , जिंदगी नही 

जीवंत जिंदगी की तलाश है 

टूट चुका था कब का मैं 

पर तुझे पाने की आस है..!

नियति मुझसे नाराज़ नही

मन खुद से ही परेशान है 

हर समस्या का समाधान 

नियति तुम्हारा ही नाम है..!

 

Written By – Vidyacharan Tekam

 


 

 

हारा नहीं हूं जिंदगी से मैं

जब हम मेहनत करके भी बार बार हार जाते हैं विफल हो जाते हैं तो हमे कई बार ऐसा लगने लगता है कि मेरी पूरी जिंदगी ही खराब है । ये सब मेरे साथ ही हो रहा है । पता नहीं जिंदगी मुझपे ही कहर क्यों बरसा रही है ? दुनिया का सब दुख मेरे ही पास है । मेरे पास ही सभी समस्याएं क्यों है ? ऐसे ही कई सवाल हमारे मन में आते हैं ।

 

कई बार अपने ही सवालों में फंस जाते हैं , फैसले लेने में असमर्थता महसूस करते हैं । दिल कुछ कहता है और दिमाग कुछ कहता है । दोनों आपस में अन्तर्द्वन्द करते रहते हैं । दोनों अपनी अपनी बात मनवाने के लिए अड़ जाते हैं । फिर ऐसे में और कुछ समझ नहीं आता करें तो क्या करें ।

 

यदि आप भी जीवन में सफल होने के लिए या अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं और आपको वो नहीं मिल पा रहा है तो अपने जिंदगी से नाराज ना हो , उससे हताश ना हो । उससे शिकायत ना करो । अपने आप को परेशान मत करो ।

 

” क्यों शिकायत है तुम्हे इस जिंदगी से

    हर किसी को तुमसा जिंदगी नसीब नही “

 

आपको ध्यान रहे जहां आज आप हो वहां कई लोग आने की चाह रखते हैं । Its true 💯

हर किसी को लगता है कि उसकी जिंदगी ही खराब है , उसके पास ही सबसे बड़ी समस्या है पर ऐसा नहीं है । हम सभी के पास समस्याएं है और हम सभी अपनी अपनी लड़ाई खुद अपने हिसाब से लड़ते हैं ।

हम सभी के पास समस्याएं है , और उसका समाधान भी है । तो जिंदगी का समाधान ढूंढो । जिंदगी से निराश ना हो । उम्मीद हमेशा high रखो , चाहे परिस्थिति कैसे भी आए अपने आपको सकारात्मक रखो । उम्मीद रखो कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा ।

यदि आप अपने समस्याओं को संभाल नहीं पा रहे हो , उस तनाव को झेल नहीं पा रहे हो तो उसको नियति के ऊपर छोड़ दो और आगे बढ़ जाओ । उसे नियति मानकर स्वीकार कर लो । और खुद से कहो कि ये सब मेरे नियंत्रण में नहीं है । जो होना होता है वो होकर रहता है । इस तरीके से अपने जीवन के समस्याओं से आप ऊपर उभर कर आ सकते हो । अपने आपको परेशान मत करो ,सब ठीक हो जाएगा ।

यदि आप नियति को मानते हैं तो यकीन मानो आपको वो हमेशा खुश रखेगा । आपको आपके प्रश्नों का जवाब स्वतः मिल जाएगा । क्योंकि आपके हर प्रश्नों का उत्तर नियति होगा जो आपको अतिविचार ( Overthink ) करने से रोकेगा ।

कहते हैं सब कुछ अपने निश्चित समय पर होता है तो शायद वो समय नहीं आया है जिसमें आपका सफल होना लिखा है , तो अपने मेहनत के साथ धैर्य बनाए रखो । विश्वास रखो अपने ऊपर और अपनी मेहनत पर वो आपको जरूर सफलता की ऊंचाई तक लेकर जायेगा ।

 

आपका नियति आपका इंतजार कर रही है , वो आपको आपके मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगी ।

उम्मीद करता हूं कि आप सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे, और हर चुनौती , हर समस्या का सामना करेंगे और अपने जीवन में सफल अवश्य होंगे ।

 

धन्यवाद 🙏

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top