क्या ये मेरा प्यार था । Sad Love Poem In Hindi

आज मैं आपको एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी अपनी कविता ( Sad Love Poem In Hindi ) के माध्यम  से रूबरू कराऊंगा-

एक आशिक अपने मोहब्बत से बेइंतहा प्यार करता था वो उससे दिल्लगी कर बैठा था । हरदम उसी के बारे में सोचा करता था, उसके ख्यालों में खोया रहता था, उसके एक मेसेज के लिए बेचैन रहता था उसके मैसेज का इंतजार करता था, प्यार भरी बातें करते करते उन्हे समय कैसे बीत जाता था पता ही नही चलता था ।

प्यार गहरा था क्योंकि वो उसका clanssmate वाला प्यार था , दोनो ने साथ में स्कूल की पढ़ाई की थी तो इतने सालों में उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई थी , दोनों  whatsapp में चैट करते थे । ऐसा करते करते उन्हे रफ्ता रफ्ता प्यार हो गया । और क्या होना था दोनो प्यार में डूब गए ।

सिर्फ उसके लिए आशिक बाकी बातें भूल जाता था उसे पता ही नही चला की कैसे वो उसमे खो गया, जहां से उसे वापस आना मुश्किल हो गया था, वो प्यार में पूरी तरह लीन था । वो उसे किसी और के साथ देखना नही चाहता था ।

ये प्यार धीरे धीरे उसे उस सपने तक ले गया जहां वो आशिक उसे अपना जीवन साथी बनाना चाहता था वो उसके साथ अपना भविष्य देखने लगा । इसलिए उसने उससे शादी करने का सोच लिया और आगे का जीवन उसी के साथ गुजारने का सोचा । वो आशिक उससे इस सपने के लिए कहता तो था पर नहीं पता वो बेहया उसे क्या समझती थी।

आशिक को यह शक था कि शायद वो किसी और से भी बात करती है , किसी और के करीब जा रही है , मुझसे नही किसी और से प्यार करती है । ऐसा उसे इसलिए लगने लगा क्योंकि जब उससे बात करता तो उसका जिक्र करती , उसके लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाती थी , कई बार फोन लगाने पर bussy आता और पूछने पर उसका नाम बताती । तो इसलिए उसको शक होने लगा ।

और आगे पता नही ऐसा क्या हुआ कि ये प्यार धीरे धीरे  दूरियों में बदल गई । उनके बीच मन मुटाव होने लगा । उनके बीच बातें कम होने लगा । इससे उस आशिक को बड़ा जोर का झटका लगा , वो उदास हो गया । फिर वो सोचने लगा कि यह सच में प्यार था या इश्क का बुखार था जो अब उतरने लगा है ।

आगे और क्या क्या सोचता है ये कविता की पंक्ति बताएंगे । तो फिर लीजिए love poem – क्या ये मेरा प्यार था 

Love poetry in Hindi
Sad Love story

क्या ये मेरा प्यार था

या इश्क का बुखार था

पर नशा तो ऐसा चढ़ा था

कि बस एक कॉल का इंतजार था

 

उससे चैटिंग के लिए 

उससे ,चैटिंग के लिए

मेरा नींद भी हराम था 

शायद इसे मैं समझा ना था 

कि ये मेरा प्यार का शुरुआत था

 

बुनने लगा था कई सपने

बुनने ,लगा था कई सपने 

बस उसके हां का इंतजार था 

पता नहीं क्यों 

पर उसे किसी और से भी प्यार था

 

गलती उसकी थी या मेरी

 गलती, उसकी थी या मेरी

पर हम दोनों को सिधत्त से प्यार था 

कैसे भूल जाऊं उसको 

क्योंकि वो क्लासमेट वाला प्यार था

 

मुड़कर वापस आ जायेगी 

मुड़कर, वापस आ जायेगी 

इसलिए बेसब्री से इंतजार था 

गुस्सा तो नहीं था उससे

पर उसके इग्नोर से परेशान था

 

क्या ये मेरा प्यार था

क्या, ये मेरा प्यार था

या इश्क का बुखार था

पर नशा तो ऐसा चढ़ा था कि

उसके लिए बाकी सब कुर्बान था

 

यह थी एक आशिक की दर्द भरी दास्तां जो अपने मासुका से बेइंतहा प्यार करता था पर उस बेहया ने उस मोहब्बत का जवाब का उसका दिल तोड़ कर दिया।

सच्चे प्यार का ऐसा परिणाम इससे तो उसका प्यार से भरोसा ही उठ गया। इस प्यार ने उसके गाल पर ऐसा तमाचा लगाया कि शायद वो वापस उस गली में जाने का साहस करे। इश्क के बाद जब दिल टूटता है ना तो फिर वह ऐसे चीजों से नफरत करने लगता है । और सच्ची मोहब्बत नही था तो इससे आसानी से उभर कर आ जाता है । पर सच्चे प्यार करने वाले को इस सच से बाहर आने में थोड़ा समय लगता है ।

कहते हैं ना कि किसी को शिद्दत से चाहो तो वो जरूर मिलता है, इसी आस में वो उसका इंतजार करने लगता है। क्योंकि वो अपना पहला प्यार को खोना नहीं चाहता, उसकी सच्चाई को जानकर भी वो उससे आज भी मोहब्बत करता है ……उसका पहला प्यार उसके दिल पे गहरा छाप लगा चुका है जिसे निकालना मुश्किल हो गया है। यह सब देखकर लग तो ऐसा रहा है कि शायद यह ektarfa pyar / one sided love था ।

क्या दोस्तों ऐसा आप लोगों के साथ भी हुआ है क्या मेरे साथ तो नही पर मैने ऐसा होते हुए देखा है और जो आपको अभी सुनाया वो भी real love story है । यह बिल्कुल सत्य है इसमें कोई झूठ नही बोला गया है ।

प्यार में जब धोखा मिलता है ना तब बहुत दुख होता है , प्यार करने वाले दोनों स्वयं को कोसते हैं कि मैं उससे क्यों प्यार किया । कई बार तो दोनों झगड़ते भी है एक दूसरे की बुराई करने लगते हैं और एक दूसरे की कमियां निकालने लगते है ।

दोस्तो शायद इस sad love poem को पढ़ने के बाद प्यार में धोखा खाने वाले को फिर से वो बातें याद आई होगी आपके जख्म में नमक छिड़कने जैसा मेरे काम के लिए माफ करिएगा ।

दोस्तों आपको क्या लगता है क्या यह सचमुच में प्यार था या कोई नाटक ? मैं तो यह सोचता हूं कि यह प्यार था पर जैसे जैसे एक दूसरे में रुचि खत्म होने लगा तो ये टूट गया । शायद इनमे से किसी को कोई और पसंद आ गया था तो उनमें मन मुटाव होने लगा , और दूरियां बढ़ने लगा । या दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे जिस कारण एक दूसरे पर विश्वास नही रहा और यह रिश्ता टूट गया ।

My one tip

मैं तो एक आशिक नही हूं पर एक बात मैं कहना चाहता हूं कि जहां विश्वास नही होता वहां प्यार नही होता । प्यार में एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए ना कि एक दूसरे पर शक करना चाहिए । दोनों को एक दूसरे के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए , दोनो को एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना चहिए , तभी रिश्ता मजबूत होता है । 

 

1 thought on “क्या ये मेरा प्यार था । Sad Love Poem In Hindi”

  1. Pingback: One Sided Love Poem In Hindi - एकतरफा प्यार -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top