समय कॉलेज का है जहां one sided love की सुरुआत होती है । दोस्तों के ग्रुप में एक लड़के को प्यार हो जाता है , प्यार में पड़ा वह लड़का अक्सर उस लड़की के तलाश में रहता । उसे पूरे कॉलेज भर में ढूँढा करता, उसे बस एक नज़र देखने के लिए कॉलेज का चक्कर लगाया करता । यह मस्ती थी या सचमुच में प्यार ये तो मालूम नही पर उस लड़के को देख उसका दोस्त इसे Ektarfa Pyar ( One Sided Love ) कहता है और उसके लिए कुछ लाइनें कहता है।
तुम अपनी चाहत को
दिल में छुपाकर रखते हो
तुम अपनी चाहत को
दिल में छुपाकर रखते हो
उससे मिलने के लिए
बहाना ढूंढने लगते हो
बहाना ढूंढने लगते हो ।
ना जाने क्या देख लिया उसमे तुमने
ना जाने क्या देख लिया उसमे तुमने
उसकी एक झलक के लिए , नजरें बिछाकर बैठे हो
नजरें बिछाकर बैठे हो ।
उससे बातें करने को
हिम्मत जुटाया करते हो
उससे बातें करने को
हिम्मत जुटाया करते हो
पर करीब आ जाने पर
क्यों चुप हो जाया करते हो
क्यों चुप हो जाया करते हो ।
चाहत में संग जीने
संग मरने की बातें करते हो
चाहत में संग जीने
संग मरने की बातें करते हो
पर कहीं दिल ना टूट जाए इसलिए
इजहार करने से डरते हो
इजहार करने से डरते हो ।
मैने one sided love करने वाले देखे हैं , वो बिना स्वार्थ के उसे चाहने लगते हैं । प्यार तो करते हैं पर वो उसे व्यक्त करने से डरते हैं , शायद उनके मन में यह चलते रहता है कि यदि ना कर दी तो । बस इसी सोच के कारण एकतरफा प्यार करने वाले अपनी दिल की बात कह नही पाते हैं और जब इजहार करते हैं तो कई बार बहुत देर हो चुकी होती है ।
कई एकतरफा आशिक तो इस कारण भी किसी को कहते नही हैं कि बाकि लोग क्या सोचेंगे , मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाएंगे या वे मेरे मजे लेंगे । यही सोच कर ना वो उसे कह पाता है ना अपने दोस्तों को बताता है ।
कई एकतरफा आशिक अपने प्यार के बारे में अपने दोस्तों को बताते हैं फिर वही दोस्त उसे इजहार करने के लिए हिम्मत देते हैं , और वो ऐसी परिस्थिति बनाने की कोशिश करते हैं कि वो आपस में मिल जाए , वो उन्हे मिलाने की पूरी कोशिश करते हैं ।
One sided love का यह चीज मुझे बहुत अच्छा लगता है कि इसमें दोनो के बीच कोई तकरार नही होता , मन मुटाव नही होता , दोनो एक दूसरे पर हावी नही होते , एक दूसरे को नियंत्रण करने का प्रयास नही करते । इसमें कोई एक पक्ष दूसरे पक्ष को देखकर ही खुश रहता है । वो उससे सच्चे मन से प्यार करता है और उसे पाने की कामना करता है ।
आशिक अपने प्यार के लिए बहुत कुछ करता है , उसे बिना पता चले उसके लिए बहुत कुछ करता है । कई बार उसे Impress करने के लिए उसके आस पास रहकर ऐसा कार्य करता है जिससे वो खुश हो जाए और वो उसे पसंद करने लग जाए ।
जब इस एकतरफा प्यार के बारे में सामने वाले को पता चल जाए जिससे वो प्यार करता है तो सामने वाला इसे स्वीकार या इससे मना कर देता है । इसे स्वीकार करने पर तो बहुत खुशी होती है पर जब अस्वीकार मिलता है तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है । इसमें सामने वाले की गलती नही है ना ही चाहने वाले की दोनो अपने अपने जगह सही है । प्यार में सिर्फ प्यार होता है जबरदस्ती नहीं ।
यदि प्यार करने वाला यह जानकर भी कि वो इसे अस्वीकार कर रही है या कर रहा है और उसे प्यार करने के लिए जबरदस्ती करता है , उसपे अपना हक जमाता है तो ये गलत है । इस परिस्थिति में एकतरफे प्यार को एकतरफा ही रहने दिया जाना चाहिए । और सच में उससे प्यार था तो उसे अपनी पसंद की लाइफ जीने देना चाहिए ना कि उसके आगे पीछे करना चाहिए और उसे परेशान करना चाहिए ।
यदि सामने वाले को भी तुमसे प्यार हो जायेगा तो वो खुद चलकर आएगा ।
Note –
यदि आपको sad love poem पढ़ना है या लाइफ से रिलेटेड किसी भी टॉपिक के विषय में कविता पढ़ना है तो आप इस ब्लॉग के कविता सेक्शन में जाकर प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपको ढूंढने में परेशानी होगी तो कमेंट कर देना ताकि आपको उपलब्ध करा पाऊं ।