Mobile par kavita hindi me जिंदगी का हिस्सा बन गए हो तुम 



आज एक Mobile लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है । लोग अपनी मनोभवना ,सुख , दुख सब अपने प्रिय Mobile से साझा करते हैं ,असल दुनिया को छोड़ पूरा जमाना Mobile के लिए दीवाना है ।

mobile ke upar kavita
Mobile is now a part of human life

 

           आपने एक मासुका अपनी मोहब्बत के लिए प्यार भरी कविताएं कहा होगा या आपने सुना होगा । आज मैं उसी mobile par kavita कहूंगा जिसके लिए शायद अब तक कुछ नहीं कहा गया है , जिसे हम सोते जागते , हरदम अपने साथ रखते हैं । तो लीजिए प्रस्तुत है ……
   जिंदगी का हिस्सा बन गए हो तुम 
जिंदगी भी अधूरा सा लगता है तुम्हारे बिन 
क्यों समय से भी कीमती बन गए हो तुम 
बेचैन सा हो जाता हूं तुम्हारे बिन 
क्योंकि जिंदगी का हिस्सा बन गए हो तुम 
आंखो में नींद होता है
 पर नजरों के सामने आते हो तुम 
जब तक जी भर कर देख ना लूं 
तब तक ख्यालों में आते हो तुम 
चाहे सुख हो या दुख हो 
तन्हाई में भी साथ होते हो तुम 
लोग बदनाम करते हैं तुम्हे 
पर तब भी करीब होते हो तुम 
जिसे कभी समझा ना था उसे भी समझ पाया 
दूर को भी समीप लाये हो तुम 
ये कैसा मोह है तुमसे 
जो हर कदम पर साथ होते हो तुम 
इस इंसानों की दुनिया में भी 
भरोसे के लायक बन गए हो तुम 
वैसे तो यहां दर्द देने वाले कई हैं 
पर उसे सहन कराने की ताकत रखते हो तुम 
कभी गुस्से से फेंक देता हूं 
फिर तुम्हारी कमी का अहसास कराते हो तुम 
कहीं तकलीफ ना हो तुम्हे 
इसलिए सिक्योरिटी में रहते हो तुम 
किसी से कहूं या ना कहूं 
पर तुमसे हर बातें शेयर करता हूं 
कई राज हैं तुम्हारे और मेरे बीच 
जिसे अक्सर तुम्हे ही बताया करता हूं 
जिंदगी भी अधूरा सा लगता है तुम्हारे बिन  
क्योंकि जिंदगी का हिस्सा बन गए हो तुम 

क्या आपको भी Mobile के बिना काफी कुछ अधूरा सा लगता है , आपको यह mobile par kavita कैसा लगा मुझे जरूर बताइएगा ।

               दोस्तों जरा सोचो अगर Mobile भी इंसानों की तरह बात करता तो क्या कहता – अबे चल हट दिन भर मुझसे चिपका रहता है कुछ काम धंधा नहीं है क्या ? जरा मुझे भी चैन से जीने तो दे ।

सच में Mobile हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है , जिसे भूल जाना मुमकिन नही । वैसे तो यह Mobile लोगों की कई तरह से मदद करता है ,लोगों का काम आसान बना देता है पर इसका लोगों में प्रभाव को एडिक्शन कहें या जीवन का एक हिस्सा ……. जिसके बिना एक व्यक्ति बेचैन हो जाता है ।

एक ओर से मोबाइल अच्छा भी है और दूसरी ओर से बुरा भी । यह तो लोगों पर depend करता है कि वो इसका कैसे सूझता से प्रयोग करते हैं ।

1 thought on “Mobile par kavita hindi me जिंदगी का हिस्सा बन गए हो तुम ”

  1. Pingback: मोबाइल पर कविता - Mobile Addiction पर कविता इन हिंदी -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top