आज एक Mobile लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है । लोग अपनी मनोभवना ,सुख , दुख सब अपने प्रिय Mobile से साझा करते हैं ,असल दुनिया को छोड़ पूरा जमाना Mobile के लिए दीवाना है ।
क्या आपको भी Mobile के बिना काफी कुछ अधूरा सा लगता है , आपको यह mobile par kavita कैसा लगा मुझे जरूर बताइएगा ।
दोस्तों जरा सोचो अगर Mobile भी इंसानों की तरह बात करता तो क्या कहता – अबे चल हट दिन भर मुझसे चिपका रहता है कुछ काम धंधा नहीं है क्या ? जरा मुझे भी चैन से जीने तो दे ।
सच में Mobile हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है , जिसे भूल जाना मुमकिन नही । वैसे तो यह Mobile लोगों की कई तरह से मदद करता है ,लोगों का काम आसान बना देता है पर इसका लोगों में प्रभाव को एडिक्शन कहें या जीवन का एक हिस्सा ……. जिसके बिना एक व्यक्ति बेचैन हो जाता है ।
एक ओर से मोबाइल अच्छा भी है और दूसरी ओर से बुरा भी । यह तो लोगों पर depend करता है कि वो इसका कैसे सूझता से प्रयोग करते हैं ।
Pingback: मोबाइल पर कविता - Mobile Addiction पर कविता इन हिंदी -