इस emotional love poem को आप अपने स्पेशल पर्सन को समर्पित कर सकते हैं या आपकी long distance relationship हो तो उसके लिए कर सकते हो, जिसे आप miss कर रहे हो और सिचुएशन ऐसा है की आप उससे मिलना चाहते तो हो पर आप उससे नही मिल सकते ।
आपको याद करना अच्छा लगता है
ये मेरी ❤चाहत है
जो आपको याद करना अच्छा लगता है ।
आँखें भी कहती है मुझसे
आपको देखना अच्छा लगता है ।
हालात तो ऐसे हैं कि
चाहकर भी मिलना मुश्किल है।
पर आपके इंतजार में
बेचैनी भी अच्छा लगता है ।
मेरा दिल भी यही कहता है
आपको याद करना मेरी आदत है ।
आपको चाहकर भी ना भूल पाऊँ
भगवान से यही मेरी इबादत है ।
एक छोटी सी याद
दिल को सुकून दे जाता है ।
मेरे करीब होने का
अहसास करा जाता है ।
गम में भी आपकी याद से
चेहरे पे मुस्कान आ जाता है ।
इसलिए आपकी खुशी के लिए
मेरा खुशी भी न्यौछावर है ।
बंद करलूँ निगाहें अपनी
तो आपका चेहरा नजर आ जाता है ।
कहना तो बहुत कुछ है मुझको
पर आपको याद करना अच्छा लगता है ।
ये मेरी चाहत है
जो आपको याद करना अच्छा लगता है ।