दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे अपने फ्यूचर प्लानिंग के विषय में , क्या हमे अपने future planning के बारे में किसी के साथ चर्चा करना चाहिए या नहीं , हम इसके दोनों पहलुओं को चर्चा करेंगे । साथ ही इससे जुड़े अन्य विषय पर भी जानेंगे जैसे – future planning क्या है , future planning का महत्व ।
फ्यूचर प्लानिंग क्या है What is future planning
Future planning जिसका हिंदी में मतलब भविष्य की योजना होती है । नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह क्या है । पर इसे और समझने का प्रयास करते हैं ।
फ्यूचर प्लानिंग करना, इसे एक कला या विधा कह सकते है , और यह कला हर किसी के पास नहीं होता । कोई इसे आजमाता और इसमें सफल होता है , कोई प्लानिंग करता तो है पर असफल रहता है , तो कोई भगवान भरोसे रहता है उसे इन सबसे कोई लेना नही होता ,जो हो रहा है उसे स्वतः ही अपना लेता है , और उसी में ढल जाता है ।
फ्यूचर प्लानिंग मतलब अपने आने वाले जीवन या कहे भविष्य के लिए कुछ योजना बनाना है, ताकि आने वाले समय में उसका जीवन आनंदमय रहे , वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे , और उसे हरदम यह आभास होता रहे कि उसने अपने लिए कुछ सोच रखा है और उसे उसको पूरा करना है ।
जीवन में सफलता पाने के लिए फ्यूचर प्लानिंग होना बहुत जरूरी है , आप यूं ही अपना भविष्य अंधकार में तो नही धकेल सकते । आपके सपनों तक पहुंचने के लिए प्लानिंग , पूरा डेडीकेशन होना जरूरी है । कई लोग अपने मन में अपना प्लानिंग रखे तो रहते हैं पर कोई इसे लोगों के साथ साझा करता है तो कोई इसे अपने तक ही सीमित रखता है । सबका अपना अपना सोच होता है । इस पर आगे मैं चर्चा करूंगा ।
क्या फ्यूचर प्लानिंग किसी को बताना चाहिए
फ्यूचर प्लानिंग अपने मन की ऐसी बात है , जिसे कई लोग सभी के साथ शेयर करते है तो कई उस बात को अपने तक ही सीमित रखते है । इस साझा करने के संबंध में भी दो अलग अलग पहलू है।
पहला – मुझे लगता है की फ्यूचर प्लानिंग शेयर करना चाहिए , पर ये आप पर निर्भर करता है की किसके साथ साझा कर रहे हो । क्या वो आपको समझता है , क्या वो आपकी बातों को गंभीरता से लेता है , क्या वो आपको सही लगता है , क्या आप उस पर विश्वास करते हो ।
जिस पर आप विश्वास करते हो उससे आप खुल कर उस बात को साझा कर सकते हो , पर उसे भी आप पर भरोसा होना जरूरी है । भरोसे होने का मतलब ये नहीं की आप सभी से कहते जाओ , आप पहले ये देख लो क्या वो आपको Positive response देगा , क्या वो उसे बताने लायक है, क्या वो सही है ।
दूसरा – ये कि इसे राज ही रखना ठीक होगा । किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए । इसका भी कारण है इसे आगे चर्चा करेंगे ।
ये पूरा फैसला आप पर है की आप किस व्यक्ति को अपने मन की बात बताने के लिए चुन रहे हो । जानते तो हो ही की दुनिया में कई किस्म के लोग मिलेंगे । कोई सही तो कोई गलत ।
क्यों फ्यूचर प्लानिंग बताना चाहिए
फ्यूचर प्लानिंग शेयर करने का भी बहुत बड़ा कारण है , अगर आप सही व्यक्ति को चुनते हो तो
- वो आपको उसमे सहायता कर सकता हैं,
- उसके लिए बढ़ावा दे सकता है
- वो आपको सकारात्मक ऊर्जा दे सकता है
- वो आपके बढ़ते कदम को थोड़ा बढ़ने में मदद कर सकता है ।
- और अगर आपके प्लानिंग में कुछ त्रुटी हो तो उसे आपसे कहकर सुधारा जा सकता है उस पर विचार विमर्श किया जा सकता है।
बस वो व्यक्ति सही होना चाहिए जिसे आपने अपने future planning के बारे में बताने के लिए चुना है । जिससे आपको पूरा पॉजिटिव रिस्पॉन्स का उम्मीद है ।
फिर तो आपको कोई दिक्कत नही होगा क्योंकि आपको समझने वाला आपके साथ है , जो आपको सही रास्ता दिखा सकता हैं। गलत होने पर आपको टोक सकता है , जरूरत पड़ने पर काम आ सकता है । आपके भ्रम को दूर कर सकता है । क्योंकि आपने अपने मन की बात को कहने के लिए बिलकुल सही , और आपको समझने वाला व्यक्ति चुना है ।
कुल मिलाकर यह है कि ये सब आप पर निर्भर है कि आप किससे अपनी बातें कहते है ।
क्यों फ्यूचर प्लानिंग बताना नही चाहिए
अगर आपने गलत व्यक्ति को अपनी बातें बताने के लिए चुना है तो यह मूर्खता होगी । या सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है । जिसे आपने आपकी प्लानिंग कहा हो ।
- हो सकता है वो आपका हौसला बढ़ाने के बजाय आप पर हंसे
- आपका मनोबल गिरा दे ,जो आपके अंदर पहले ही बिल्डअप हो चुका था ।
- वो आपको गलत राह पर भी ले जा सकता है , गुमराह कर सकता है ।
- अगर वो आपसे जलता है , आपका आगे बढ़ना उसे पसंद नहीं , या उससे आगे बढ़ना उसको मंजूर नहीं , तो हो सकता है वो तरह तरह की अड़चने , बाधा उत्पन कर सकता है । ताकि उस पर आप असफल हो ।
- कई बार यह होता है कि किसी को अपने मन की बात बता देने के बाद वो ऊर्जा , वो उत्साह समाप्त हो जाता है ।
इसके कई और कारण भी हो सकते है , पर शायद मैं उससे अनजान हूं , अगर आपको मिले तो मुझे बताना ना भूलना ।
future planning का महत्व । Importance of future planning
बेशक आपका भविष्य अन्य की तुलना में बेहतर होगा चाहे आप अपने प्लानिंग में सफल होते हो या असफल होते हो । दोनो तरफ से इसमें आपको फायदा है ।
- यह आपको सदैव अपने लक्ष्य के लिए प्रेरित करेगा
- आपको distraction से दूर रखेगा
- आपको अपने कार्य के प्रति उत्साहित करेगा क्योंकि भविष्य को सोच आप वह कार्य खुशी से करेंगे
- जीवन आनंदमय हो जाएगा
- व्यर्थ की कार्य से दूर रखते हुए आपका समय बचाएगा
- आपकी ऊर्जा का सही प्रयोग होगा
- अनुशासित रहना सिखाएगा
- एक व्यस्त समय से जुड़ जाओगे
- जीवन में रोमांच आएगा
- चाहे कुछ भी करो पर आप खुश रहोगे
- समय समय पर आने वाले चुनौती से लड़ना सिखाएगा
- समस्या से निपटने का मार्ग दिखाएगा
यदि आप देखो तो सच में फ्यूचर प्लानिंग का जीवन में बहुत महत्व है । सफल होना तो एक महत्व है ही पर उसके साथ यह कई चीजे सिखाती है , आपके अंदर कई बदलाव लेकर आती है जो किसी और के पास नही होती । एक और बड़ा महत्व तो अनुभव है जो सिर्फ उस चीज को करके ही आती है ।
CONCLUSION
मेरा यही कहना है की ये आपके जिंदगी का सवाल है इसमें आपको सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए , ये पूरा आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सोचते है , क्या सही लगता है । आप किस इंसान को चुनते है । मेरा एक यही एडवाइस है कि अगर आप किसी को अपने प्लानिंग को साझा करना चाहते हैं तो वो उसके लिए सही होना चाहिए , बाद में ऐसा न हो कि आप पछताएं ।
ये आपके जिंदगी का सवाल है ।
ALL THE BEST ALL OF YOU GUYS FOR YOUR BRIGHT FUTURE …. GO AHEAD IN YOUR LIFE 🙂