vishwas एक ऐसी अंदरूनी शक्ति है ,जो की किसी भी व्यक्ति को एक दूसरे से अटूट बंधन में जोड़ देता है । जिससे उनमें आत्मीयता का संचार होता है एक दूसरों की बातों को समझने के काबिल बना देता है ।
आप लोग तो जानते ही हैं की हमारी फैमिली हमसे कितना प्यार करती है , और हम पर कितना विश्वास करती है । पर कई लोग ऐसे होते हैं जो उनके विश्वाशों पर खरा नहीं उतर पाते है । आज मैं उसी विश्वास के लिए अपनी कविता कहूंगा।
ना करना दगा उससे जो प्यार तुमसे करता है
ना करना दगा उससे
जो प्यार तुमसे करता है
भरोसा टूट जाए अगर तो
विश्वास करना मुश्किल हो जाता है
शुक्र करलो खुदा की
जो तुमको प्यार मिल पाता है
क्योंकि ऐसा प्यार सबको
कहां नसीब हो पाता है
एक बात तुम जान लो
प्रेम ही जीवन का आधार है
इसके बिना जिंदगी
जीना भी दुस्वार है
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपनों से कई बाते छुपाते हैं , और सोचते हैं की यह बात घर तक नहीं पहुंच पाएगी । लेकिन जब यह सोचते हैं तो बहुत बड़ी गलती करते रहते हैं।
तुम क्या सोचते हो
आंखों में धूल झोंक पाओगे
लेकिन याद रखना तुम
स्वयं से ही दूर हो जाओगे
ऐसा करने पर तुमको
शांति तो मिल जायेगी
लेकिन तुम्हारे मन में
एक कसक सी रह जायेगी
यही विडंबनाये आगे
हर पल तुमको सताएगी
जब तक तुम पछताओगे
बहुत देर हो जायेगी
विश्वास ही है जो तुमको
प्रेम के बंधन में जोड़ पाता है
ना करना दगा उससे
जो प्यार तुमसे करता है ।
दोस्तो जो आप पर बहुत ज्यादा विश्वास करता है उसके साथ कभी छल नहीं करना चाहिए क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति जीवन में एक बार धोखा खा जाता है तब वह दोबारा विश्वास करने से हिचकिचाता है
विश्वास क्या है
अगर आप यथार्थवादी या ईमानदार हैं , आप निष्ठावान हैं तो आपकी यही खूबी लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपकी बातों को सुनना पसंद करेंगे ,आपको समझना चाहेंगे ,आपकी बातों को फॉलो करेंगे ,यानी आप पर भरोसा करेंगे । यही भावना जिसमे लोग आपकी सभी बातों को आंख मूंद कर मान ले , आपका फैसला उनका फैसला हो तो इसी को vishwas (विश्वास)कहते है ।