Vishwas par kavita – ना करना दगा उससे जो प्यार तुमसे करता है

 

vishwas एक ऐसी अंदरूनी शक्ति है ,जो की किसी भी व्यक्ति को एक दूसरे से अटूट बंधन में जोड़ देता है । जिससे उनमें आत्मीयता का संचार होता है एक दूसरों की बातों को समझने के काबिल बना देता है ।

आप लोग तो जानते ही हैं की हमारी फैमिली हमसे कितना प्यार करती है , और हम पर कितना विश्वास करती है । पर कई लोग ऐसे होते हैं जो उनके विश्वाशों पर खरा नहीं उतर पाते है । आज मैं उसी विश्वास के लिए अपनी कविता कहूंगा।

भरोसा पर कविता
Vishwas kavita

ना करना दगा उससे जो प्यार तुमसे करता है

 

ना करना दगा उससे

जो प्यार तुमसे करता है 

भरोसा टूट जाए अगर तो 

विश्वास करना मुश्किल हो जाता है 

शुक्र करलो खुदा की 

जो तुमको प्यार मिल पाता है 

क्योंकि ऐसा प्यार सबको 

कहां नसीब हो पाता है 

एक बात तुम जान लो 

प्रेम ही जीवन का आधार है 

इसके बिना जिंदगी 

जीना भी दुस्वार है 

 

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपनों से कई बाते छुपाते हैं , और सोचते हैं की यह बात घर तक नहीं पहुंच पाएगी । लेकिन जब यह सोचते हैं तो बहुत बड़ी गलती करते रहते हैं।

 

तुम क्या सोचते हो 

आंखों में धूल झोंक पाओगे 

लेकिन याद रखना तुम 

स्वयं से ही दूर हो जाओगे 

ऐसा करने पर तुमको 

शांति तो मिल जायेगी 

लेकिन तुम्हारे मन में 

एक कसक सी रह जायेगी 

यही विडंबनाये आगे 

हर पल तुमको सताएगी 

जब तक तुम पछताओगे 

बहुत देर हो जायेगी 

विश्वास ही है जो तुमको 

प्रेम के बंधन में जोड़ पाता है 

ना करना दगा उससे 

जो प्यार तुमसे करता है ।

दोस्तो जो आप पर बहुत ज्यादा विश्वास करता है उसके साथ कभी छल नहीं करना चाहिए क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति जीवन में एक बार धोखा खा जाता है तब वह दोबारा विश्वास करने से हिचकिचाता है

 

विश्वास क्या है

अगर आप यथार्थवादी या ईमानदार हैं , आप निष्ठावान हैं तो आपकी यही खूबी लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपकी बातों को सुनना पसंद करेंगे ,आपको समझना चाहेंगे ,आपकी बातों को फॉलो करेंगे ,यानी आप पर भरोसा करेंगे । यही भावना जिसमे लोग आपकी सभी बातों को आंख मूंद कर मान ले , आपका फैसला उनका फैसला हो तो इसी को vishwas (विश्वास)कहते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top