कल क्या होगा

 

कल क्या होगा यह सवाल सभी के मन में आता है। सभी जानना चाहते हैं कि कल क्या होगा। यह कहना मुश्किल है कि कल क्या होने वाला है क्योंकि कल को कोई देख नहीं सकता kal kya hoga kisko pata ? कल होने वाला कार्य अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी ।

इसे लिखते हुए मुझे एक गाना याद आ रहा है – Jindagi ek Safar hai suhana, kal kya hoga kisne jana. यह लाइन बिलकुल सही कही गई है कल क्या होगा ये किसी को नही मालूम ।

kal kya hoga kisko pata
kal kya hoga kisne jana

दरअसल कल क्या होगा इसका निर्धारण हम सब करते हैं, हमारा आज का प्रत्येक कार्य कल को निर्धारित करता है कि कल क्या होगा । हम जो भी कार्य करते हैं वो हमें कल होने वाले घटना की ओर ले जाता है । हमारा आज का फैसला कल होने वाले कार्य का कारण होगा । इसलिए बड़ा फैसला लेने से पहले इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आज का हमारा हर कदम कल होने वाले कार्य का कारण होगा ।

चाहे आपने कैसा भी कार्य किया हो उसका परिणाम मिलना तो तय है ही । यदि आपने पढ़ाई अच्छे से की है तो परिणाम अच्छे मिलेंगे ही और यदि पढ़ाई अच्छे से नही की है तो परिणाम खराब होगा ही ।

संसार में घटित प्रत्येक घटना (कार्य) के पीछे कोई ना कोई वजह अवश्य होता है, उसका कोई ना कोई उद्देश्य होता है। मैं इस बात को बिल्कुल सत्य मानता हूं ।

हमारे घटना चक्र में  होने वाले कार्य हमारे आने वाले कल या बीते हुए कल से संबंधित होते हैं। जिसे हम अक्सर नजर अंदाज कर देते हैं। भले ही वो छोटी सी छोटी बात क्यों ना हो, पर वही छोटी बात किसी अन्य घटना का कारण होता है जिससे हम सब अनजान रहते हैं।

हमारे साथ वही होता है जो हमारे घटनाक्रम में है, और यही वर्तमान घटना हमारे आने वाले कल को निर्धारित करता है।

मेरे इन बातों का लिखने का कारण में जानता हूं, पर अगर आप इन बातों को पढ़ रहे हो तो इसका भी कोई ना कोई वजह, या उद्देश्य होगा । क्योंकि कोई इसे स्किप किया होगा या आप जैसे लोग इसे पढ़ रहे हैं । आपका इसे पढ़ना, इसका जरूर कुछ न कुछ वजह होगा, जो आपको समझ आ गया होगा ।

भविष्य का तो पता नही पर आपका आज का कार्य ही आपका भविष्य निर्धारित करेगा । कल क्या होगा इस बात पर ध्यान देने से अच्छा है कि, जो वर्तमान में जो कार्य कर रहे हैं उसे सही तरीके से सच्चे दिल से किया जाए। क्योंकि आप ही हो जो कल को निर्धारित करते हो और कोई दूसरी ताकत नहीं है। जो आपका भविष्य निर्धारित करेगा ।

हमारे साथ घटित होने वाली घटनाएं हमें किसी ओर इशारा करता है वो हमारे आने वाले कल और बीता हुआ कल से जुड़ा होता है। कोई भी कार्य बेवजह नही होता। आप अगर इस गुत्थी को सुलझा लो तो आप इसे जरूर समझ पाओगे। अगर आपके सभी कार्यों को दोबारा स्मरण करोगे और उसके आगे पीछे के बारे में सोचोगे तो आपको तनिक भी देर नहीं होगा इसे समझने में की प्रत्येक कार्य का कोई ना कोई वजह जरूर होता है।

पता नही मेरा ये लेख किन किन के नजरों में आएगा, पर अगर कोई इन बातों को पढ़ता है तो जरूर उसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होगा, इसका कुछ उद्देश्य होगा, जिसे आपको समझना होगा।

अगर आप यह पढ़कर सचमुच सोच में डूबे हैं, इसका कारण जानने का कोशिश कर रहे हैं तो आप इसे जरूर समझ गए है और अगर मेरे कारण आपमें कुछ बदलाव आया होगा तो शायद यही उद्देश्य था और अगर नही आया होगा तो यही इसका उद्देश्य था। अगर यह आपके लिए ना था तो शायद यह किसी और के लिए होगा। पर इतना याद रखना जीवन में सभी कार्यों का कोई ना कोई कारण होता है। यूं ही कुछ भी नहीं होता ।

मैं आशा करता हूं आपको यह जरूर पसंद आया होगा। उम्मीद करता हूं आपको कल की चिंता ना हो। क्योंकि आप जैसा आज करोगे, कल वैसा ही आपको मिलेगा । जिंदगी में आपको खूब तरक्की मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top