motivational poem in hindi for student – ये परीक्षा अंतिम नही

 

ये परीक्षा अंतिम नही

तू हार कर कभी रुकना नही 

ये महज एक चुनौती थी 

तुम्हारे मेहनत में कोई कमी नही ।

हंसते-हंसते स्वीकार कर 

फिर से एक नई शुरुआत कर 

तू आशिक है उस मंजिल का 

तूने प्यार करना भुला नही ।

तुम्हारी जिद उसे भी करीब लाएगी 

बस खुद से भरोसा तोड़ना नही 

दिखादो आग, कितनी सीने में है 

तुझे रोकने की औकात नही ।

ये परीक्षा अंतिम नही 

तू हार कर कभी रुकना नही …!

 

@charan.writes

motivational poem for success

 

ये motivational poem नहीं है दोस्त ये मेरे दिल से निकले सच्चे अरमान हैं । मैं चाहता हूं कि इसे पढ़ने वाला मित्र अपने जीवन में सफल हो , मैं उसकी मंगल कामना करता हूं ।

किसी परीक्षा में असफल हो जाना मतलब सबकुछ खत्म हो जाना नहीं है , असफलता तो जीवन के पड़ाव हैं । ये तो सफलता की सीढ़ी हैं । ये सभी के जीवन में आता है । यदि नौकरी की तलाश में निराशा मिले तो सह लेना मेरे दोस्त मगर रुकना नहीं ..!

मुझे नहीं मालूम आप कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । पर इतना मालूम है कि आपके तरह ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले आज लाखों की संख्या में हैं । सभी का संघर्ष है , सभी अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी – अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं । तो भला आप क्यों पीछे रह जाएं ।

आप असफल नहीं बहादुर हैं , आपको नौकरी की तालाश की परीक्षा का कटु सत्य मालूम होने के बावजूद आप संघर्ष करने के लिए तैयार हैं । आपको पता है कि आज जितने भी परीक्षार्थी नौकरी पाने के लिए परीक्षा देते हैं उनमें से किसी का होगा किसी का नहीं पर ऐसा नहीं है कि सबका हो जाए , निराशा का मुख किसी ना किसी को देखना पड़ेगा । यह सब मालूम होने के बावजूद आप चुनौती को पार करने के लिए हमेशा तैयार हैं इसलिए आप बहादुर हैं ।

जिन्हें हार मानना होता है वो पहले ही हार मान जाते हैं पर आपने अभी तक हार नहीं मानी , जीत की तैयारी जारी रखे हैं । आप जीतने के लिए बने हैं इसलिए रास्ते में आने वाले असफलता रूपी हार से घबराना नहीं है इसे पार कर जाना है , मुझे विश्वास है कि आप अपने जीवन में सफल जरूर होंगे बशर्त आप नियति , मेहनत , धैर्य पर विश्वास रखें और चाहे परिस्थिति कैसे भी आए सकारात्मक रहे और हर समस्या का समाधान खुद से ढूंढे । हर समस्या का समाधान हमारे भीतर छुपी होती है तो उसे ढूंढें ।

असफलता हमारे सामने हमें हराने के लिए नहीं आती वो हमें चुनौती देती है क्या आप सफल होने के लिए सामर्थ्य रखते हैं, क्या आपमें वो साहस है कि उसे हासिल कर सको। वो आजमाती है क्या आप वाकई में जीत के लिए तैयार हो क्या आपमें संयम , धैर्य है । इसलिए इन असफलताओं से डरना नहीं है इनका डटकर सामना करना है । और असफलता रूपी चुनौती को पार करना है ।

आप जिस भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हो उस पर कार्य करते रहें , अपने सामर्थ्य को पहचाने और  अपने आप को और बेहतर करते रहें । आप इतने ईमानदारी , लगन और शिद्दत से मेहनत करो कि मंजिल भी कहे मैं खुद तुम्हारे पास चलकर आऊंगा , तुम्हारे मेहनत के सामने मैं हार गया ।

क्या आप नियति पर विश्वास करते हैं ? यदि हां तो मैं आपको बता दूँ कि नियति में हर चीज पूर्व निर्धारित होती है आपका सफल होने का समय भी निर्धारित होगी । बस आप अपने वर्तमान कर्तव्य को ईमानदारी से निभाओ , आप अभी विद्यार्थी हो तो विद्यार्थी धर्म निभाओ और अपने जीवन को सफल बेहतर करने के लिए मेहनत करते रहो । हरदम नई कौशल सीखते रहो । हमारे हाथों में है तो सिर्फ वो मेहनत , कर्तव्य । यदि आप इसे शिद्दत से निभाते हैं तो आप सफल अवश्य होंगे ।

अगर परीक्षा में असफल होते हो तो उसे स्वीकार करो और आगे बढ़ जाओ अपनी गलतियों या कमियों को सुधार करो । जो हो गई उस पर बेवजह परेशान ना हो । माना कि ये थोड़ा मुश्किल है पर आप चाहकर भी उस परिणाम को बदल नहीं सकते । तो उसमें अपना ऊर्जा क्यों खपाना । असफल होने पर निराशा मिलेगी पर निराश रहने से कहां कुछ मिलने वाला है । तो आप अपने आप को संभालो सकारात्मक रहो । अपनी असफलता के कारणों को ढूंढो और उसमें सुधार करो ।

और हां आप अपने परीक्षा की तैयारी के दौरान सकारात्मक रहो । जो लोग नकारात्मक बातें करते हैं उनसे दूर रहो क्योंकि उनका प्रभाव आप पर पड़ेगा । आशावाद बने रहो । अपने मन को खुश रखो , जो आपको खुशी देती है वो चीज अपने दैनिक जीवन में करो , और सबसे जरूरी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो । क्योंकि एक बार तबियत खराब होने के बाद बहुत कुछ छुट जाता है । पढ़ाई के माहौल से दूर हो जाते हैं । फिर वापस उसी निरंतरता को बनाए रखने के लिए थोड़ा समय लगता है ।

अंत में यही कहूंगा कि आप जरूर जीतोगे बस सही तरीके से मेहनत करो और अपने कर्तव्य को बखूबी निभाओ । और हमेशा याद रखना आपका आज कल को निर्धारित करता है । जैसा आज आप करोगे वैसा कल आप पाओगे

मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट जो भी पढ़ेगा उसे उसका मंजिल मिल जाए , उसका सपना साकार हो । वो हमेशा जीवन में खुश रहे और दूसरों को भी जीवन में खुश रहने की प्रेरणा दे । मैं पाठक मित्र और उसके परिवार को शुभकामनाएं और मंगल कामनाएं देता हूं कि पाठक मित्र अपने जीवन में जरूर सफल होगा ।

स्वयं पर और अपनी रणनीति पर विश्वास रखो सब हो जाएगा ।

 

धन्यवाद 🙏

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top