Indian army सुनते ही जेहन में एक अलग सा जज्बा जाग जाता है । अपने देश के वीर जवानों के लिए गर्व महसूस होता है । दिल की धड़कन तेज हो जाती है । बॉर्डर पर तैनात जवानों का दृश्य नजरों के सामने नजर आता है ।

घरों से दूर हमारे जवान अपना व्यक्तिगत जीवन को छोड़कर संपूर्ण जीवन देश को समर्पित कर देते हैं । हमारे देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहते हैं , अपना देश के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए हरदम तत्पर रहते हैं ।
मैं आज उन्ही हमारे देश के रियल हीरो इंडियन आर्मी के लिए कुछ लाइन लेकर आया हूं कि Indian army अपने जीवन में क्या क्या sacrifices करते हैं । मैं मानता हूं कि उनके sacrifice को शब्दों में पिरोया नहीं जा सकता पर मेरे ये चंद लाइनें कुछ कहती है तो लीजिए –
ना जाने हमारे देश के खातिर
क्या क्या त्याग करते जाते हैं
अपना ना सोचने वाले
दूसरों के लिए कदम बढ़ाते हैं ।
अपने छोटे बच्चे को
अपना साया नहीं दे पाते हैं
भारत मां की रक्षा खातिर
अपनी मां को छोड़कर आते हैं ।
क्या रात क्या दिन
सब एक समान बिताते हैं
विकट परिस्थितियों में भी
सीना तान खड़े हो जाते हैं ।
ना जाने अपने दिल को
कैसे वो समझा पाते हैं
अपनी इच्छाओं को भूलकर
खुशी बांटने आते हैं ।
घर का पका पकाया खाने वाले
अब स्वयं बनाकर खाते हैं
ना होली में ना दिवाली में
घर को लौट के आते हैं ।
घर का संदेशा पाकर
आंखे अपनो के लिए तरस जाती है
उनसे बातें करने को
बड़ी बेचैनियां होती है ।
घर की सीमा लांघकर
सरहद को गले लगाते हैं
जान हथेली पर लेकर
एक फौजी का फर्ज निभाते हैं ।
देश की रक्षा खातिर
घर द्वार सब छोड़ आते हैं
ना जाने और क्या क्या
मेरे वीर जवान त्याग कर जाते हैं ।
जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳