कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए : Success tips in Hindi

 

कोई भी व्यक्ति बिना मेहनत के success हासिल नहीं कर सकता । आज जो कोई भी Success की असीम ऊंचाई छू रहे हैं या जो भी आज कामयाब हुए हैं उन्होंने भी इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए कठोर परिश्रम किए हैं। जो बताता है कि जो मेहनत करता है उसे निश्चित ही Success की प्राप्ति होती है ।

कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
ना जाने ये जिंदगी कितने रंग दिखाती है

जब कुछ उद्देश्य लेकर आप कोई कार्य प्रारंभ करते हैं, चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो चाहे वो पढ़ाई के क्षेत्र में हो या
बिजनेस के क्षेत्र में हो या न्यू क्रिएटिविटी हो या और कोई और क्षेत्र हो शुरुआत में सभी जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन सबमे सबसे ज्यादा मुसीबत एक इंसान ही होता है।

कार्य के दौरान कई प्रकार के लोग मिलेंगे – कोई आपको सपोर्ट करेगा तो कोई उसके लिए टोकेगा, कोई आपका मजाक बनाएगा, कोई हंसेगा , ऐसे ही कई किस्म के लोग मिलेंगे ।

भगवान ने सबको सोचने समझने की काबिलियत रखने वाला इंसान बनाया है । पर दुनिया में सबका सोच समान नहीं है, सबके विचार भिन्न है इसलिए जब कोई भी व्यक्ति कुछ नया कार्य प्रारंभ करता है तो कोई हंसता है, कोई टोकता है उपहास उड़ाता है पर बहुत कम लोग सपोर्ट करते है।

पर हमें नेगेटिव बातों को इग्नोर करना है और अच्छाई को साथ रखना है । ये नेगेटिव बातें ही लोगों को आगे बढ़ने में बाधा बनती है। भौंकने वाले को भौकने देना है और जलने वाले को जलने देना है वो उसका काम है पर आपको अपना काम करना है जो आपने सोचा है उसे पूरा करना है।

भौंकने वालों को भौंकने दो
वो भौकता हुआ कुत्ता ही बनेगा
जलने वालों को जलने दो 
आखिर जलकर राख ही बनेगा

एक बात कहता हूं ध्यान से समझना जब आप कुछ ठान कर या सोचकर किसी क्षेत्र में काम करना शुरू करते हैं तो उस समय का energy level high होता है क्योंकि उस समय आपका ध्यान सिर्फ वही होता है जहां आपको पहुंचना या जिसे आपको पाना है इस बीच कोई नहीं होता ।

पर जैसे ही आगे बढ़ते हैं तो आपको कई असामाजिक तत्व मिलेंगे जो आपके लिए हानिकारक है जो कहेंगे तू नहीं कर सकता तेरे बस की बात नहीं आपका उपहास उड़ाएंगे ऐसी परिस्थिति में आपको उन्हें ignore करना है, उसे अनसुना करना है जिससे आपका सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहेगा और आप सामान energy level पर होंगे ।

अगर आप उन नकारात्मक बातों की ओर ध्यान देंगे तो आपमें डेवलप कुछ पाने की चाहत, ऊर्जा, capability का level down हो जायेगा और आप अपना consistency खो देंगे तो आपको नेगेटिव बातों को avoid करना है फिर जब आपमें consistency आ जाता है तब आपको कोई भी बाधा या ताकत रोक नहीं सकता ।

एक बात और जो आपके कार्य में बाधा बनते हैं, उनसे क्रोध की भावना रखना पर उसे उसके सामने जाहिर नहीं करना है, यही क्रोध की भावना आपको उसे नीचा दिखाने या उससे आगे निकलने के प्रयास में आपको अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और यही प्रोत्साहन आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा, उस क्षेत्र में सफलता दिलाएगा।

ऐसी जलन भावना लोगों में होना चाहिए पर उसे सामने जाहिर नहीं करना है, उसे अपने कार्यों में दिखाना है।

जब लोग आप पर जलते हैं आपको टोकते हैं आपके सामने बाधा बनते हैं तो आपको यह समझ आ जाना चाहिए कि आप उनसे बेहतर हैं क्योंकि कोई भी looser के लिए बाधा नहीं बनता वो सिर्फ अपने से ताकतवर के लिए बाधा बनते हैं।

उन्हें डर होता है कि कहीं आप उनसे आगे तो निकल नहीं जाओगे इसलिए ये लोग आपका मनोबल गिराने का कोशिश करते है आपको अपने राह से भटकाने का प्रयास करते हैं। पर आपको उनके बहकावे में नहीं आना है, आपको बस अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना है।

कुल मिलाकर वो असामाजिक तत्व अपना ही नुकसान करते हैं। फिर जब वही उन लोगों की कामयाबी देखते हैं जिसके लिए बाधा बना करते थे तो कोई पछताकर संभल जाता है तो कोई जीवन भर जल-जलकर सिर पकड़ कर बैठ जाता है वो खुद अपना ही नुकसान करता है। खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारता है।

तो मित्रों आपको ऐसे असामाजिक तत्वों को avoid या
Ignore करना है। आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपमें consistency, continuity होना चाहिए और नकारात्मक बातों को टालने की ताकत होना चाहिए।

Kamyab hone ke tips
Success Go Get it

सफलता प्राप्ति के लिए क्या करें – success tips

  1. सबसे पहले तो आपको आपका लक्ष्य निर्धारित करना है, बिना इसके आप सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर नहीं हो सकते । लक्ष्य success हासिल करने के लिए लगातार मोटिवेट करता है ।
  2. जिस पर आप अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं , जिस लक्ष्य को आप पाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी बहुत अहम है , इसके अभाव में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । जानकारी होना success की ओर जाने की पहली सीढ़ी है ।
  3. आपको निरंतर अपने लक्ष्य को देखना है ,उसे हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है । उसे बार बार सोचने से आपके आस पास एक आकर्षण ऊर्जा विकसित होगा जो आपको लक्ष्य तक पहुंचाएंगे , उसे पाने के रास्ते खुलकर सामने आएंगे ।
  4. आपको स्वयं पर विश्वास होना चाहिए कि आप उस कार्य को करने के लिए सामर्थ हैं,आप उसे कर सकते हैं । विश्वास आपकी आंतरिक शक्ति होती है जो आपसे कुछ भी कार्य को संभव करा सकती है ।
  5. कठिन परिस्थतियों में भी मार्ग निकालने की सोचना ,उससे उभरने का प्रयास करना । जब लगे की आप बुरी तरह किसी परिस्थिति में फंस गए हो तो उस समय उससे परेशान नही होना है बल्कि उसका समाधान खोजना है ।
  6. आपके भूतकाल में घटित घटनाओं को संकलन करना ,उस पर गहराई से विचार विमर्श करना , यह आपके जीवन का उदेश्य बताएगा , वो आपको मार्ग प्रशस्त करेगा ।
  7. निरंतर मेहनत करना है चाहे सामने कैसी भी परिस्थिति आ जाए ।
  8. नेगेटिव लोगों और उनकी नेगेटिव बातों को इग्नोर करना है और अच्छाई को साथ रखना है ।
  9. मंजिल तक पहुंचने के लिए मेहनत में consistency रखना है । किसी भी चीज से प्रभावित हुए बिना मेहनत करते रहना है ।

सफलता प्राप्ति के लिए क्या ना करें  – success tips

  1. आपको नाकारात्मक नहीं सोचना है ,हमेशा सकारात्मक सोचना है । नाकारात्मक सोच नाकारात्मक ऊर्जा आपके आस पास उत्पन्न कर देगा जो सफलता में बाधा बनेगा ।
  2. थोड़ी सी कठिनाई आने पर उससे घबराना नहीं है ,बल्कि उसका डटकर सामना करना है और उससे बाहर आना है ।
  3. टोकने वालों से चिढ़ना नहीं है ,उसे टोकने दो बस आप उसका गलत प्रतिक्रिया ना करना चुपचाप अपना काम करना ,आखिर वो भी थक हार कर शांत हो जाएगा ।
  4. किस्मत के भरोसे ना बैठें ,आपको स्वयं तकदीर संवारना है ।
  5. कभी हार नही मानना है हार हो तब भी आगे बढ़कर फिर से आना है ।

 

इन अच्छी बातों को शेयर करने से ना हिचकिचाएं क्या पता आपका एक शेयर किसी के जीवन का बदलाव का कारण बने । क्योंकि जीवन में बदलाव कभी भी कहीं भी आ सकता है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top